उप्र : परिषदीय स्कूलों और केजीबीवी के लिये 19.80 करोड़ रुपये जारी
उप्र : परिषदीय स्कूलों और केजीबीवी के लिये 19.80 करोड़ रुपये जारी
लखनऊ, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर के सवा लाख से ज्यादा परिषदीय स्कूलों और 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में वार्षिकोत्सव और खेल दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 19.80 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि कार्यक्रमों की तैयारी जनवरी के आखिर तक पूरी कर ली जाए। ये कार्यक्रम एक लाख 31 हजार से ज्यादा परिषदीय स्कूलों और सभी 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन समितियों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को मूल्यों, संस्कृति, खेल और सामुदायिक भागीदारी से जोड़कर बच्चों को किताबी ज्ञान से आगे ले जाना है।
उन्होंने कहा, ”शिक्षा को मूल्यों, संस्कृति और खेल से जोड़कर हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ नामांकन और उपस्थिति को भी मजबूत कर रहे हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मकसद छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही नामांकन, उपस्थिति और स्कूल जाने की निरंतरता में में लगातार बढ़ोत्तरी सुनिश्चित करना है। इसका मकसद परिषदीय स्कूलों को समुदाय के सक्रिय केंद्रों के रूप में विकसित करना भी है।
उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव के दौरान, नाटक, कहानी लेखन, भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली और पोस्टर बनाने जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही ‘करके सीखना’ की पद्धतियों से छात्रों द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। खेल दिवस में रिले दौड़ सहित ट्रैक स्पर्द्धाएं होंगी। जहां संभव होगा वहां माता-पिता की भागीदारी का भी प्रावधान होगा।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने कहा कि यह पहल स्कूलों और समुदाय के बीच विश्वास बनाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों और सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
भाषा
सलीम
रवि कांत

Facebook


