उप्र ने दावोस में तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए: वित्त मंत्री खन्ना

उप्र ने दावोस में तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए: वित्त मंत्री खन्ना

उप्र ने दावोस में तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए: वित्त मंत्री खन्ना
Modified Date: January 27, 2026 / 03:39 pm IST
Published Date: January 27, 2026 3:39 pm IST

लखनऊ, 27 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को बताया कि हाल ही में दावोस (स्विट्जरलैंड) में संपन्न विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में उत्तर प्रदेश ने लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से संबंधित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

खन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक निवेशकों के साथ 119 बैठकें कीं, जिनमें 55-56 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत भी शामिल थी। इसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में तीन लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।’’

उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह राज्य में वैश्विक निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।

खन्ना ने बताया कि सबसे बड़ा समझौता ज्ञापन नीदरलैंड स्थित एएम ग्रीन के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित एक गीगावाट डेटा ट्रांसफर परियोजना के लिए किया गया, जिसमें लगभग 25 अरब अमेरिकी डॉलर का अनुमानित निवेश है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षरित अब तक का सबसे बड़ा समझौता ज्ञापन है।’’

खन्ना ने बताया कि डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों के अलावा रक्षा, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, रसद और भंडारण, इलेक्ट्रिक वाहन, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य सेवा विनिर्माण क्षेत्रों में भी निवेश समझौते किए गए।

खन्ना ने बताया कि यह तीसरी बार था जब उप्र ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक सम्मेलन (डब्ल्यूईएफ) में भाग लिया।

भाषा किशोर आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में