उप्र: तेज रफ्तार कार से कुचलकर छह वर्षीय बच्चे की मौत
उप्र: तेज रफ्तार कार से कुचलकर छह वर्षीय बच्चे की मौत
गाजियाबाद (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) जिले के इंदिरापुरम के शक्ति खंड 4 इलाके में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार से कुचलकर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है जो नोएडा स्थित एक आईटी फर्म का कर्मचारी है और कार को जब्त कर लिया गया है।
मृतक बच्चे की पहचान युवराज (6) के रूप में हुई है। कार की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक नितिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा
सं राजेंद्र रवि कांत सुभाष
सुभाष

Facebook



