उप्र : बलिया में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत

उप्र : बलिया में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत

उप्र : बलिया में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत
Modified Date: January 30, 2026 / 08:38 pm IST
Published Date: January 30, 2026 8:38 pm IST

बलिया, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नागरा क्षेत्र के कमराउली गांव की निवासी कविता यादव (19) अपराह्न लगभग 3:30 बजे जय प्रकाश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपनी कक्षाएं पूरी करने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी एक ट्रक ने उसकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कविता की मौके पर ही मौत हो गयी।

नागरा पुलिस थाने के प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा

सं, जफर रवि कांत


लेखक के बारे में