उप्र: शिशु गृह से बच्चा चोरी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
उप्र: शिशु गृह से बच्चा चोरी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
प्रतापगढ़, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में बच्चा चोरी के मामले में रविवार को गिरफ्तार आरोपी महिला की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को मथुरा जिले के सुरीर क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी किया गया बच्चा बरामद कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ शुक्लपुर स्थित बाबा उदित राज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल शिशु गृह से 16 जनवरी की रात पांच माह का एक बच्चा चोरी हो गया था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रबंधक कमलकांत शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने बाल शिशु गृह की कर्मचारी रीना को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार रीना की निशानदेही पर आकाश व उदय सिंह को मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के नगला सपेरा से गिरफ्तार कर चोरी किये गये बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


