उप्र: इटावा में कंटेनर और ट्रक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, चार अन्य लोग घायल
उप्र: इटावा में कंटेनर और ट्रक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, चार अन्य लोग घायल
इटावा, 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक कंटेनर औह ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि टक्कर से केंटेनर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और केबिन मे बैठे लोग उसमें फंस गये।
अधिकारी ने बताया कि राहगीरों की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कर्मियों ने कंटेनर के केबिन मे फंसे लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी घायलों को सैफई मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज निवासी वीरेंद्र कुमार (50) और मथुरा जिले के कोसीकला निवासी मोहम्मद शाहीन (45) को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि चार अन्य लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



