उप्र: फतेहपुर में खाई में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत

उप्र: फतेहपुर में खाई में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत

उप्र: फतेहपुर में खाई में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत
Modified Date: December 3, 2023 / 05:35 pm IST
Published Date: December 3, 2023 5:35 pm IST

फतेहपुर (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर सड़क किनारे एक खाईं में पलट गया, जिससे उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को करीब दस बजे सनगांव-आदमपुर सड़क मार्ग पर नसीरपुर-बेलवारा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिससे उसमें सवार मजदूर रामकुमार (25) और सूरज (27) की दबकर मौत हो गयी, जबकि चालक आशीष और संजय गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।

 ⁠

सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और मजदूर पाइपलाइन बिछाने के काम पर लगे थे। हादसे की जांच आरंभ कर दी गयी है।

भाषा सं आनन्द सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में