उप्र : करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

उप्र : करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

उप्र : करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 23, 2022 12:50 pm IST

मथुरा (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) भवन निर्माण के दौरान सरिये में आए करंट की चपेट में आने से फरह क्षेत्र के किरारई गांव में दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्‍य गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में महावीर शर्मा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार मुकेश मंगलवार को मकान के खंभे खड़े करवा रहा था। इसी दौरान शाम को खंभे के सरिये ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गए, जिससे उसमें करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से अर्जुन, मुकेश, महावीर, सुरेंद्र और यादराम नामक मजदूर झुलस गए।

उन्‍होंने बताया कि सभी घायलों को तत्काल राजस्थान के निकटवर्ती जिले भरतपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान यादराम (35) और सुरेंद्र (50) की मौत हो गई।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्‍टमार्टम कराया है।

भाषा सं सलीम गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।