उप्र : पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गो तस्कर गिरफ्तार
उप्र : पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गो तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) सोनभद्र पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पिकअप वाहन से टक्कर मारकर एक हेड कांस्टेबल को घायल कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर बिना नंबर प्लेट वाले पिकअप वाहन से मध्यप्रदेश से गाय लेकर सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र से होते हुए बिहार ले जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर घोरावल, शाहगंज और कर्मा थाना की पुलिस ने खाखे मोड़ पर संयुक्त रूप से घेराबंदी की।
पांडेय ने कहा कि आरोपियों ने खुद को घिरता देखकर पिकअप से हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी और भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पिकअप वाहन चालक सिद्धनाथ खरवार और एक अन्य ओमप्रकाश यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
दोनों घायल आरोपियों और हेड कांस्टेबल को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप वाहन, नौ गाय, दो तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए। उसने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर मनीषा खारी
खारी


Facebook


