उप्र: इमारत में लगी आग के दौरान सीढ़ी से गिरकर महिला घायल
उप्र: इमारत में लगी आग के दौरान सीढ़ी से गिरकर महिला घायल
लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार सुबह तीन मंजिला एक इमारत में लगी आग से बचने के लिए सीढ़ी से उतरते समय गिरने से एक महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रबींद्रपल्ली इलाके में एक इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी, जिसकी सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान सीढ़ी से उतरते समय अम्मार रिजवी की पत्नी निदा रिजवी (48) गिर गई, जिससे उनके सिर पर चोट आई और उन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से एक अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग बुझाने और इमारत में फंसे लोगों को बचाने का युद्ध स्तर पर कार्य किया हालांकि इस दौरान अम्मार रिजवी (52) का हाथ और चेहरा मामूली रूप से झुलस गया।
उन्होंने बताया कि अम्मार रिजवी की बेटी जारा रिजवी को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया।
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


