उप्र : योगी ने मुरादाबाद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की

उप्र : योगी ने मुरादाबाद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की

उप्र : योगी ने मुरादाबाद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की
Modified Date: December 8, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: December 8, 2025 10:24 pm IST

मुरादाबाद (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुरादाबाद में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो।

बैठक में मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और संभल के जनप्रतिनिधि तथा मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।

अधिकारियों के अनुसार, समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने बूथ स्तर पर सावधानीपूर्वक तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों, विशेषकर 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े जाएं।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृत व्यक्तियों, स्थायी रूप से पलायन कर चुके लोगों और ‘डुप्लिकेट’ प्रविष्टियों के नाम तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) और पार्टी बूथ एजेंटों की गतिविधि तेज की जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि बूथ स्तर पर समितियों का गठन किया जाना चाहिए और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षों, विधायकों, भाजपा के संगठनात्मक पदाधिकारियों, मंडल आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और सभी पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने फीडबैक लेने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ संक्षिप्त व्यक्तिगत बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए बूथ स्तर पर भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में