Govt Employee News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार ने भर दी झोली

UP Govt Employee: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार ने भर दी झोली

Govt Employee News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार ने भर दी झोली

UP Govt Employee। Photo Credit- File

Modified Date: July 23, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: July 23, 2025 7:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्वकर्मियों को अनुनय स्टेशनरी के लिए अब मिलेंगे ₹500 प्रति माह
  • पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर्मचारियों को फिर से विकल्प मिलेगा
  • करीब 2000 कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ

लखनऊ: Up news आने वाले महीने अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार है। लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। सरकार ने सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी कर ऐलान कर दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश में जारी कर दी गई है।

Read More: Police Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

UP Govt Employee अनुनय स्टेशनरी के लिए मिलेंगे 500 रुपए

जारी आदेश के अनुसार, राजस्वकर्मियों को अनुनय स्टेशनरी के लिए अब 500 रुपए दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार प्रतिमाह 6 रुपए देते थे। जिसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने पुरानी पेंशन का विकल्प न ले पाने वाले कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एक बार फिर इस विकल्प में लाने का मौका दिया है।

 ⁠

Read More: Fake embassy busted in Ghaziabad: लग्जरी कार और आलिशान जिंदगी.. पुलिस ने किया फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, किराये के मकान में हो रहा था संचालित

योगी कैबिनेट में हुए बड़ा फैसला

दरअसल, मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। साथ ही राजस्वकर्मियों के अनुनय स्टेशनरी के लिए मिलने वाले भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई। इतना ही नई योगी कैबिनेट में पुरानी पेंशन का विकल्प न ले पाने वाले कार्मिकों को एक बार फिर इस विकल्प में लाने का मौका देने का निर्णय लिया गया। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद करीब 2000 कार्मिक पुरानी पेंशन के दायरे में आ जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।