उप्र : ऑटो रिक्शा पर पलटी बेकाबू वैन, दो लोगों की मौत

उप्र : ऑटो रिक्शा पर पलटी बेकाबू वैन, दो लोगों की मौत

उप्र : ऑटो रिक्शा पर पलटी बेकाबू वैन, दो लोगों की मौत
Modified Date: January 31, 2025 / 09:47 pm IST
Published Date: January 31, 2025 9:47 pm IST

बरेली (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) बरेली नगर में एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर ऑटो-रिक्शा पर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि ट्रेन रद्द होने के बाद कुछ लोग बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में दूरदर्शन टावर के पास रामगंगा की तरफ से आ रही एक वैन अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गई, जिससे उसमें सवार यात्री दब गए।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कांति देवी (53) और विश्वकर्मा (23) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 ⁠

पारीक ने बताया कि हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में