उप्र: हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 1975 कारतूस जब्त

उप्र: हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 1975 कारतूस जब्त

उप्र: हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 1975 कारतूस जब्त
Modified Date: February 4, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: February 4, 2025 9:26 pm IST

मेरठ, चार फवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य राशिद को गिरफ्तार किया और उसके पास से 12 बोर के 1975 कारतूस जब्त किये। एसटीएफ के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ की मेरठ इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना थानाक्षेत्र के जोला गांव के रहने वाले राशिद अली को मंगलवार को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 12 बोर के 1975 कारतूस ( मेड इन इटली), एक कार, एक पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अली के खिलाफ पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में