लखनऊ, 12 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों के हंगामे का वीडियो बना रही सपा विधायक पल्लवी पटेल को चेतावनी दी और वीडियो डिलीट करने को कहा।
महाना ने पटेल को यह भी चेतावनी दी कि अगर इस वीडियो का कहीं कोई प्रयोग हुआ तो कार्रवाई करेंगे।
विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को फतेहपुर मकबरे के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आकर हंगामा कर रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।
समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिह्न पर सिराथू (कौशांबी) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल सदन के हंगामे का वीडियो बनाने लगीं। विधानसभा अध्यक्ष महाना की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने इसे डिलीट करने का निर्देश दिया।
महाना ने कहा कि अगर इस वीडियो का कहीं कोई प्रयोग हुआ तो वह कार्रवाई करेंगे।
भाषा
आनन्द, रवि कांत रवि कांत