उत्तर प्रदेश: छप्पर में मिला दलित बुजुर्ग का शव, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: छप्पर में मिला दलित बुजुर्ग का शव, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: छप्पर में मिला दलित बुजुर्ग का शव, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Modified Date: October 19, 2024 / 05:00 pm IST
Published Date: October 19, 2024 5:00 pm IST

प्रतापगढ़, 19,अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक दलित बुजुर्ग का शव उसके छप्पर में पड़ा हुआ मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतक की गर्दन पर जख्म थे, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना अंतू थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर मजरे लोहंगपट्टी की है।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह नें बताया कि मृतक की पहचान बाबूलाल हरिजन (70) के रूप में हुई, जिनकी गर्दन पर चोट के निशान थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि बाबूलाल अपने बेटे से विवाद के कारण छप्पर में अकेले रहते थे।

अधिकारी ने बताया कि मृतक कि बेटी और दामाद ने हत्या कि आशंका जताई, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में