प्रतापगढ़ (उप्र) 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के उदईशाहपुर गांव में रविवार को ननिहाल में रह रहे एक युवक का शव पेड़ से फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।
थाना आसपुर देवसरा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के उदईशाहपुर निवासी अनिल का भांजा अविनाश (18) अपने ननिहाल में रहता था, जिसका शव आज घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से फांसी पर लटकता हुआ पाया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है।
वह जनपद जौनपुर के थाना महराजगंज क्षेत्र के चांदपुर गांव का निवासी था और बचपन से ही ननिहाल में रहता था।
एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। सिंह ने कहा कि आत्महत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द
सुरेश
सुरेश