उप्र : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाल बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

उप्र : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाल बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

उप्र : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाल बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य
Modified Date: October 24, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: October 24, 2025 11:41 pm IST

फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में बाल बाल बच गईं। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि राज्य की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री हाथरस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रही थीं, तभी फिरोजाबाद में 56वें ​​किलोमीटर के पास यह घटना घटी।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8:40 बजे मंत्री के वाहन के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर फिसल गया और उनकी कार से टकरा गया।

 ⁠

हालांकि मंत्री की कार के चालक ने वाहन पर काबू पा लिया, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, मंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह दूसरी गाड़ी से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।

इसके बाद मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ परमपिता परमेश्वर और आप सभी प्रिय शुभचिंतकों की असीम कृपा से मैं सुरक्षित हूं।’’

उस समय एक्सप्रेसवे पर यातायात का प्रबंधन एकल कैरिजवे पर किया जा रहा था।

भाषा

सं, जफर रवि कांत


लेखक के बारे में