अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास का मुख्यमंत्री योगी ने कुशलक्षेम जाना
अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास का मुख्यमंत्री योगी ने कुशलक्षेम जाना
लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी महाराज का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया।
योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ”लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में श्री मणिरामदास छावनी के पूज्य महंत एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज से आज भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।”
योगी ने कहा कि प्रभु श्रीराम उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है।
नृत्य गोपाल दास (87) को बुधवार को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया था।
उनके निजी चिकित्सक डॉ. एस. के. पाठक ने शुक्रवार को बताया कि दास ने पिछले 36 घंटों से खाना नहीं खाया है और उन्हें लगातार उल्टी और दस्त हो रहे हैं।
अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डॉ. दिलीप दुबे, डॉ. अभय वर्मा (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट) और डॉ. राकेश कपूर (यूरोलॉजिस्ट) सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम महंत का इलाज कर रही है।
इसमें कहा गया है कि दास को बुधवार को अपराह्न तीन बजे बेहोशी की हालत में आंतों के संक्रमण (दस्त) के साथ मेदांता अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था और उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था, और अब उनकी हालत स्थिर है।
अस्पताल ने कहा कि यूरोलॉजी और गैस्ट्रो विभागों के डॉक्टर, साथ ही न्यूरोलॉजिस्ट भी उनकी निगरानी कर रहे हैं।
भाषा
जफर रवि कांत


Facebook


