उप्र : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति की मौत

उप्र : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति की मौत

उप्र : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति की मौत
Modified Date: July 8, 2024 / 07:35 pm IST
Published Date: July 8, 2024 7:35 pm IST

मथुरा, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार शाम आगरा की ओर जा रहे बाइक सवार शिक्षक दंपति को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।

हाईवे थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के रहने वाले जगवीर सिंह (40) और उनकी पत्नी अंजू देवी (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जगवीर अलीगढ़ के इगलास स्थित विजय इण्टर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और पत्नी अंजू हाथरस जनपद के सादाबाद क्षेत्र में बिसावर के प्राइमरी विद्यालय में तैनात थीं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शिक्षक पति-पत्नी इन दिनों मथुरा की आनन्द लोक कॉलोनी में रहते थे।

त्रिपाठी ने बताया कि जगवीर और अंजू किसी काम से बाइक पर सवार होकर आगरा जा रहे थे कि तभी पुल पर यह हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि दंपति के पास से मिले दस्तावेजों की मदद से उनके परिजनों को सूचित किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व चालक की तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में