उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत
Modified Date: May 29, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: May 29, 2025 6:54 pm IST

हमीरपुर, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर बृहस्पतिवार को दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर में वाहन चालक की मौत हो गई और सह चालकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह उस समय हुई, जब तेज रफ्तार दो डंपरों की भरुवा सुमेरपुर थानाक्षेत्र के कुंडौरा गांव के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी।

सुमेरपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि एक डंपर का चालक पवन (30) और सह-चालक राजू (32) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों घायल बाराबंकी जिले के देवाथाना क्षेत्र के सफीपुर के निवासी थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को एंबुलेंस की मदद से हमीरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पवन की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि सह-चालक राजू का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में