उत्तर प्रदेश : डंपर की टक्कर लगने से मोपेड सवार बुजुर्ग दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश : डंपर की टक्कर लगने से मोपेड सवार बुजुर्ग दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश : डंपर की टक्कर लगने से मोपेड सवार बुजुर्ग दंपति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: May 24, 2022 12:06 am IST

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 23 मई (भाषा) फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम डंपर की टक्कर लगने से मोपेड (छोटी बाइक) सवार एक बुजुर्ग दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

हुसेनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम बांदा-बहराइच राजमार्ग में देवरी गांव के मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डंपर वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे मोपेड सवार नरहीखेड़ा गांव के रहने वाले शिवगोपाल सोनी (72) और उनकी पत्नी उर्मिला देवी (69) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।

 ⁠

सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में