उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ‘शिष्टाचार संवाद नीति’ जारी

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ‘शिष्टाचार संवाद नीति’ जारी

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ‘शिष्टाचार संवाद नीति’ जारी
Modified Date: April 29, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: April 29, 2025 8:10 pm IST

गाजियाबाद, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ‘शिष्टाचार संवाद नीति’ नाम से एक परामर्श जारी किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे कानूनी मदद के लिए उनके पास आने वाले शिकायतकर्ता सहित सभी लोगों से विनम्रता और अच्छे व्यवहार से बात करें।

उन्होंने बताया कि यह दिशा-निर्देश सोमवार को जारी किये गये।

 ⁠

पुलिस आयुक्त के निर्देश के अनुसार अब पुलिसकर्मी आम लोगों से ‘तुम’ या ‘तू’ कहकर बात नहीं करेंगे बल्कि उन्हें केवल ‘आप’ का प्रयोग करना होगा।

इसके अलावा लोगों का नाम पुकारते समय ‘जी’ का प्रयोग करना होगा।

गौड़ ने पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात करते वक्त अच्छी भाषा का प्रयोग करने और किसी को भी अनावश्यक रूप से थाने में बैठाए न रखने तथा समस्या सुनने के बाद तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने की सलाह दी।

परामर्श के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को थाने में नहीं बुलाया जाएगा और थानों में बच्चों के लिए कुर्सियां, पानी व टॉफी-चॉकलेट की व्यवस्था होनी चाहिए।

अधिकारी ने बताया कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में