उत्तर प्रदेश : अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आने से किसान और किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश : अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आने से किसान और किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश : अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आने से किसान और किशोर की मौत
Modified Date: October 26, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: October 26, 2025 5:39 pm IST

अमेठी/देवरिया, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी और देवरिया जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में एक किसान और 15 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खुशीयाल (61) रविवार सुबह अमेठी के सांगीपुर गांव में खेतों में काम करने गए थे, तभी आवारा जानवरों को दूर रखने के लिए लगाए गए एक उपकरण से उन्हें करंट लग गया। खुशीयाल की मौके पर ही मौत हो गयी।

संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में देवरिया जिले के बेलकुंडा गांव का प्रदीप निषाद (15) रविवार सुबह नौ बजे अपने घर के पानी के पंप का तार जोड़ रहा था, तभी उसे करंट लग गया।

प्रदीप के परिवार के सदस्य उसे गौरीबाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रुद्रपुर थाने के प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया कि प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में