बहराइच, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज वन क्षेत्र के बिरजा पकड़िया गांव में रविवार को मारे गए नर भेड़िये की तलाश में आक्रामक हुई उसकी जोड़ीदार मादा भेड़िया वन विभाग की टीम की गोलीबारी में मंगलवार को मारी गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 27 सितंबर के बहराइच दौरे के बाद मंगलवार तक इस इलाके में कुल आठ भेड़िये मारे जा चुके हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को मारे गये नर भेड़िए की मौत के बाद मादा भेड़िया अपने जोड़ीदार की तलाश में आक्रामक होकर रिहायशी क्षेत्र के आसपास भटक रही थी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बराबर गांव के नजदीक भेड़िये की मौजूदगी बताई जा रही थी। इसी गांव के निकट वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे बचाव एवं राहत अभियान का नियंत्रण शिविर है।
यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्ती टीमों को तलाश अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे में एक भेड़िया दिखाई दिया जिसे टीमों ने घेराबंदी कर बचाने की कोशिश की जिसमें सफलता नहीं मिलने पर विलोपन की कार्रवाई की गयी। वन विभाग के शूटर की गोली लगने से मादा भेड़िये की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृत भेड़िया करीब चार वर्ष उम्र की मादा है और उसका शव बहराइच स्थित वन प्रभाग कार्यालय लाया गया है। बुधवार को पशु चिकित्सकों की समिति आवश्यक दिशा-निर्देशों के तहत शव का पोस्टमार्टम करेगा।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मारा गया यह आठवां भेड़िया है। इस साल भेड़ियों के हमलों में अब तक 10 बच्चों सहित कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं।
यादव ने बताया कि क्षेत्र में अब और भेड़िये होने की संभावना कम है। फिर भी एहतियातन टीमें गश्त पर रहेंगी। लोगों को विशेष सावधानी बरतने, बच्चों को निगरानी में रखने और घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
गौरतलब है कि बहराइच जिले के कुछ गांवों में गत नौ सितंबर से भेड़ियों के हमलों की घटनाएं शुरू हुईं और 27 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर हवाई सर्वेक्षण किया था।
भाषा
सं, राजेंद्र रवि कांत