उप्र : बहराइच में एसआईआर के काम में ढिलाई बरतने पर पांच बूथ स्तरीय अधिकारियों पर मुकदमा

उप्र : बहराइच में एसआईआर के काम में ढिलाई बरतने पर पांच बूथ स्तरीय अधिकारियों पर मुकदमा

उप्र : बहराइच में एसआईआर के काम में ढिलाई बरतने पर पांच बूथ स्तरीय अधिकारियों पर मुकदमा
Modified Date: November 23, 2025 / 11:10 pm IST
Published Date: November 23, 2025 11:10 pm IST

बहराइच, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिला प्रशासन ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कई बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और कुछ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पयागपुर की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अश्विनी पांडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य में एसआईआर का काम चल रहा है और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोई ढिलाई न बरतने का निर्देश दिया है।

पांडे ने कहा कि पयागपुर तहसील में एसआईआर की कार्रवाई की समीक्षा के दौरान लापरवाही के कई मामले सामने आए। जांच में पाया गया कि कई बीएलओ और सुपरवाइजर तय नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और मनमाने तरीके से काम कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने

कैसरगंज और विशेश्वरगंज में दो-दो और हुजूरपुर में एक बीएलओ के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पांडे के मुताबिक पयागपुर में मतदान केंद्रों पर सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि उनमें से कुछ राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों और सहायक अध्यापकों समेत 42 कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।

इन सभी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है और उनका वेतन भी रोक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विशेश्वरगंज विकासखंड के पटना गांव में तैनात लेखपाल आशीष कुमार को बिना बताए गैरहाजिर रहने पर निलंबित कर दिया गया है।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में