कौशांबी (उप्र) 24 मार्च (भाषा) कौशांबी जिले की एक अदालत ने वर्ष 2009 के एक मामले में हत्या के दोषी करार दिए एक आरोपी को शुक्रवार को आजीवन कारावास तथा 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 फरवरी 2009 को थाना पुरामुफ्ती में थानाक्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी जगलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसी के गांव के राजू मिश्रा ने उसकी पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना में झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में दर्ज हत्या के मुकदमे में दोषी करार दिए गए आरोपी राजू को विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम) चित्रा सिंह ने आज आजीवन कारावास तथा 25,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
भाषा सं जफर धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र: दो बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल…
3 hours agoउप्र : तेज आंधी में पेड़ गिरने से व्यक्ति की…
14 hours agoकिशोर की नदी में डूबकर मौत
16 hours ago