उत्तर प्रदेश: कांवड़ मार्ग पर हुड़दंग मचाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

उत्तर प्रदेश: कांवड़ मार्ग पर हुड़दंग मचाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

उत्तर प्रदेश: कांवड़ मार्ग पर हुड़दंग मचाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त
Modified Date: July 16, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: July 16, 2025 8:33 pm IST

मेरठ, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांवड़ मार्ग पर हुड़दंग मचाने क आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों की एक टीम मंगलवार को ब्रह्मपुरी इलाके में कांवड़ मार्ग पर तैनात थी कि तभी सोनू मईनुद्दीन (31) नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और कथित तौर पर ‘जय भोले’ के नारे लगाते हुए शांति भंग करने का प्रयास किया।

पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति को शांत रहने को कहा गया, जिसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और मौके पर हंगामा करने लगा।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी को रात लगभग पौने 12 बजे हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल को जब्त कर ली गयी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में