फिरोजाबाद, 23 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनने और उसपर गोली चलाने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ व उत्तर प्रदेश पुलिस की एक संयुक्त टीम ने फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ जानू के रूप में हुई है और मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर 22 जनवरी को दिल्ली के सफदरगंज एनक्लेव में पुलिसकर्मी से उसकी पिस्तौल लूट ली थी और उसपर गोली भी चलायी थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर दिल्ली में 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
अधिकारी ने बताया कि बदमाश दिल्ली से छिपते-छुपाते टूंडला आया था, जहां पुलिस ने घेराबंदी की और यह मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, झपटमारी जैसी घटनाओं से संबंधित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र