उप्र : शराब के नशे में गर्भवती पत्नी की पिटाई के बाद युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या की
उप्र : शराब के नशे में गर्भवती पत्नी की पिटाई के बाद युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या की
बांदा (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में अपनी गर्भवती पत्नी की पिटाई के बाद एक युवक ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड निवासी दीपक राजपूत (28) शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी पूजा (26) से झगड़ा करने लगा। दीपक ने अपनी पत्नी की पिटाई की तथा उसे घर से बाहर निकाल दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दीपक ने अपने कमरे में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एसएचओ ने बताया कि पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और बुधवार सुबह दीपक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि

Facebook



