उप्र : मुख्यमंत्री आवास के पास एक व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

उप्र : मुख्यमंत्री आवास के पास एक व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 02:32 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 02:32 PM IST

लखनऊ, 13 अक्टूबर (भाषा) राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित उजारबारा के निवासी शिवम कुमार ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के नजदीक विक्रमादित्य मार्ग चौराहे के पास पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित तौर पर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के बंदरिया बाग पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक आदित्य सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वर्मा को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए।

अधिकारियों के मुताबिक, वर्मा ने बाराबंकी के फतेहपुर थाने में आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज कराया था। मगर वह आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान था।

इस बीच, लखनऊ पुलिस ने कहा कि वे आगे की जानकारी के लिए बाराबंकी पुलिस के संपर्क में हैं।

भाषा सलीम मनीषा

मनीषा