गोंडा, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया और मृतका के पति समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अयोध्या निवासी आंचल (26) का विवाह करीब सात साल पहले वजीरगंज निवासी सुजीत से हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, आंचल के भाई अभिषेक ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसकी बहन प्रताड़ित कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात अभिषेक को अपनी बहन की मौत होने की सूचना मिली और इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पति समेत ससुराल के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और ससुर समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र