उप्र : वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी

उप्र : वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी

उप्र : वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी
Modified Date: March 28, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: March 28, 2025 2:54 pm IST

वाराणसी (उप्र) 28 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।

निगम के महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नवरात्र में धर्मनगरी काशी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांस-मछलियों की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

 ⁠

तिवारी के अनुसार, यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मिति से पारित किया गया है।

भाषा सं आनन्द सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में