उप्र : बांदा में रायफल क्लब मैदान की नीलामी के विरुद्ध विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया

उप्र : बांदा में रायफल क्लब मैदान की नीलामी के विरुद्ध विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया

उप्र : बांदा में रायफल क्लब मैदान की नीलामी के विरुद्ध विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया
Modified Date: January 17, 2026 / 11:02 pm IST
Published Date: January 17, 2026 11:02 pm IST

बांदा (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) बांदा शहर के राइफल क्लब मैदान की कथित नीलामी को लेकर शनिवार को मुख्य विपक्षी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मैदान में ही धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से स्थाई रूप से रोक लगाने की मांग की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और इंसाफ सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रायफल क्लब मैदान में ही धरना देकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सिद्दीकी ने विकास प्राधिकरण पर नीलामी के माध्यम से सत्तारूढ़ पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

 ⁠

उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार स्थाई तौर पर आदेश जारी कर इसकी नीलामी निरस्त करे।

बाबरू से सपा विधायक विश्वंभर सिंह यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जमीन बचाने के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विकास प्राधिकरण का यह दावा कि कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ और नीलामी को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, भ्रामक है। नीलामी किसी भी समय हो सकती है।’’

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी जदयू की उत्तर प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि यह मैदान शहर का एकमात्र खेल का मैदान है और इसे बेचा नहीं जाना चाहिए।

इस बीच, शुक्रवार को बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नमामी गंगा), मदनमोहन वर्मा ने एक नोटिस जारी कर कहा कि 21 जनवरी को होने वाली नीलामी रद्द कर दी गई है क्योंकि कोई ऑनलाइन आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में