उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की
लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) लखनऊ पुलिस ने बुधवार को अभिभावकों से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की अपील की।
पुलिस ने यह अपील लखनऊ में दो दिन पहले मोबाइल गेमिंग के आदी हो चुके 14 वर्षीय एक लड़के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद की है, जिसने गेम खेलकर अपने पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये गंवा दिये थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल ने कहा, ‘जांच के दौरान पता चला कि लड़के ने 14 लाख रुपये गंवा दिए थे। पिता के डांटने के बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया।’
अग्रवाल ने अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने और बैंक खाते तक पहुंच पर नजर रखने और उन्हें साइबर संबंधी जोखिमों के बारे में शिक्षित करने की अपील की।
लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में कक्षा छह के छात्र यश ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मोहनलालगंज के थानाध्यक्ष डी. के. सिंह ने कहा कि जब उसके पिता ने परिवार को बैंक खाते से धन निकाले जाने की जानकारी दी तो वह पढ़ाई के बहाने छत पर चला गया।
उन्होंने कहा कि बाद में उसकी बहन ने उसे फंदे से लटका पाया।
परिवार के सदस्य उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यश के पिता सुरेश यादव ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे से बस इतना कहा था, ‘बेटा, तुम गलत काम कर रहे हो। मैं मेहनत करके तुम्हारे लिए पैसे कमाता हूं।’
भाषा जोहेब
जोहेब
जोहेब

Facebook



