Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख ने राज्य भर में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख ने राज्य भर में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख ने राज्य भर में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए

lucknow news/ IBC24

Modified Date: September 24, 2025 / 06:31 am IST
Published Date: September 24, 2025 6:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • मिशन शक्ति केंद्र सभी थानों में स्थापित होंगे।
  • महिला अपराधों की विवेचना प्राथमिकता पर।
  • 50% महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती अनिवार्य।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करने के निर्देश देने के कुछ दिनों बाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने मंगलवार को सभी जिला पुलिस को ऐसे केंद्र स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए।

यह मिशन महिलाओं के लिए समर्पित

Lucknow News: राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित है। राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक इस तरह के सभी केंद्र, पुलिस चौकियों की तरह कार्य करेंगे और महिला अपराधों से जुड़े मामलों की विवेचना भी करेगा।

अधिकारियों  ने दिए दिशा-निर्देश 

Lucknow News: डीजीपी ने मिशन शक्ति केंद्र को लेकर सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को महिला शिकायतकर्ताओं के प्रति संवेदनशीलता, तत्परता और प्राथमिकता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं।पुलिस महानिदेशक डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मिशन शक्ति केंद्र में एक प्रभारी निरीक्षक/उपनिरीक्षक (प्राथमिकता महिला अधिकारी), 1 से 4 उपनिरीक्षक, 4 से 15 आरक्षी (जिनमें 50 प्रतिशत महिलाएं), 1 से 2 महिला होमगार्ड तथा आवश्यकता पड़ने पर परामर्शदाताओं की नियुक्ति के निर्देश दिये गये हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कर्मियों को 3 से 5 वर्ष की अवधि तक तैनात रखा जाएगा और प्रशिक्षित कर्मियों के स्थानांतरण का प्रावधान भी होगा। डीजीपी द्वारा जारी दिशा निर्देश में थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि मिशन शक्ति केंद्र के लिए एक अलग कक्ष, कम्प्यूटर, अभिलेख, स्टेशनरी, महिला शौचालय और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 सितंबर को यहां लोक भवन सभागार में महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति-5.0 अभियान का उद्घाटन किया।

read more: CG News: करेली बड़ी और खट्टी बनेगा नया नगर पंचायत, होगी कॉलेज की स्थापना, सीएम साय ने किए और भी कई बड़े ऐलान

read more: Chhattisgarh News: भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को लिखा पत्र, की SET परीक्षा नियमित कराने की मांग 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।