Chhattisgarh News: भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को लिखा पत्र, की SET परीक्षा नियमित कराने की मांग

Chhattisgarh News: भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को लिखा पत्र, की SET परीक्षा नियमित कराने की मांग

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 11:07 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 11:07 PM IST

SIR in Chhattisgarh News: 'रायपुर शहर में एक लाख नाम कट जाएंगे' SIR को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान / Image: File

HIGHLIGHTS
  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने SET परीक्षा नियमित कराने के लिए मंत्री को लिखा पत्र
  • 25 साल में सिर्फ 6 बार हुई है छत्तीसगढ़ में SET परीक्षा
  • NET की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर छह माह में SET कराने की मांग

रायपुर: Chhattisgarh News रायपुर लोकसभा से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती से पहले SET परीक्षा आयोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि NET की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी SET परीक्षा नियमित कराने की जरूरत है।

Chhattisgarh News बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं और अभ्यर्थियों को लंबे समय से SET परीक्षा के अनियमित आयोजन की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश निर्माण के 25 वर्षों में अब तक मात्र 06 बार ही SET परीक्षा आयोजित की गई है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर NET परीक्षा हर छह माह में नियमित रूप से आयोजित होती है।

उन्होंने लिखा इस असमानता के कारण छत्तीसगढ़ के SET पात्रता प्राप्त युवाओं को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं। यही वजह है कि राज्य के रिक्त पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिल पाता।

इन्हें भी पढ़े:-

Panna News: सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा! पैर फिसलने से नीचे रखी मशीनरी में गिरा मज़दूर, सिर धड़ से हुआ अलग, मौके पर तोड़ा दम

CM Vishnudeo Sai News: धमतरी के कुरूद विधानसभा को मिला विकास का महा-उपहार, सीएम साय ने 245 करोड़ 80 लाख रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात 

SET परीक्षा क्या है?

SET (State Eligibility Test) एक पात्रता परीक्षा है, जिसके आधार पर अभ्यर्थी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में SET परीक्षा कितनी बार आयोजित हुई है?

राज्य निर्माण के बाद से अब तक केवल 6 बार SET परीक्षा हुई है।

NET और SET में क्या फर्क है?

NET राष्ट्रीय स्तर पर UGC द्वारा आयोजित की जाती है, जबकि SET राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा है।