SIR in Chhattisgarh News: 'रायपुर शहर में एक लाख नाम कट जाएंगे' SIR को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान / Image: File
रायपुर: Chhattisgarh News रायपुर लोकसभा से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती से पहले SET परीक्षा आयोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि NET की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी SET परीक्षा नियमित कराने की जरूरत है।
Chhattisgarh News बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं और अभ्यर्थियों को लंबे समय से SET परीक्षा के अनियमित आयोजन की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश निर्माण के 25 वर्षों में अब तक मात्र 06 बार ही SET परीक्षा आयोजित की गई है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर NET परीक्षा हर छह माह में नियमित रूप से आयोजित होती है।
उन्होंने लिखा इस असमानता के कारण छत्तीसगढ़ के SET पात्रता प्राप्त युवाओं को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं। यही वजह है कि राज्य के रिक्त पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिल पाता।