उप्र : ललितपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पुलिस उप निरीक्षक की मौत

उप्र : ललितपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पुलिस उप निरीक्षक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 11:43 AM IST

बांदा (उप्र), 27 मई (भाषा) ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह उनका रक्तरंजित शव बरामद किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र की बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार (56) सोमवार की रात मोटरसाइकिल से क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह परिहार का रक्तरंजित शव खडेरा-गौशाला गांव के पास राजमार्ग पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के पास पाया गया।

उन्होंने बताया कि शव के पास मोटरसाइकिल, हेलमेट और उनका सर्विस रिवॉल्वर पड़ा था।

एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हुई है। शव सुरक्षित रखवाकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा