उप्र : सुलतानपुर जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उप्र : सुलतानपुर जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सुलतानपुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर जिला कारागार में बंद अमेठी के विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जेल प्रशासन ने मौत की वजह हृदयघात बताया है जबकि परिजनों ने गडबड़ी की आशंका जताई है।
कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
कारागार के जेलर ओंकार पांडेय के अनुसार शैलेंद्र सिंह 25 मार्च 2025 से कारागार में निरुद्ध था और उसने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.15 बजे सीने में दर्द व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि शैलेंद्र को जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तड़के करीब तीन बजे उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के रिश्तेदार आशीष सिंह ने बताया लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘धम्मौर के थानाधिकारी ने घटना की जानकारी दी, जब हम अस्पताल पहुंचे तब बताया गया कि शैलेंद्र को मृत लाया गया और उसकी जेल में ही मौत हो चुकी थी।’’
आशीष सिंह ने दावा किया कि वह खुद महीने में 2-3 बार शैलेंद्र से मिलने कारागार जाते थे, और उनकी पत्नी भी हफ्ते में दो दिन उससे मिलने जाती थीं। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र को कोई बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। पेशी पर आने पर भी शैलेंद्र हमेशा अपनी अच्छी सेहत की बात कहते थे।
शैलेंद्र करीब 20 साल पुराने हत्या के प्रयास के एक मामले में कैद था और उसका मुकदमा अब भी विचाराधीन था।
कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर धीरज
धीरज

Facebook


