उत्तर प्रदेश: देवरिया में ट्रक की टक्कर लगने से एसएसबी जवान की मौत
उत्तर प्रदेश: देवरिया में ट्रक की टक्कर लगने से एसएसबी जवान की मौत
देवरिया, 23 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार शाम एक ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बलिया जिले के नगरा क्षेत्र निवासी एसएसबी जवान सतेंद्र कुमार यादव अवकाश लेकर गोरखपुर से बाइक पर अपने गांव टियरा हैदपुर आ रहे थे कि तभी मईल चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एसएसबी जवान सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मईल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जवान की पहचान उसके पास से मिले पहचान पत्र से हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



