उत्तर प्रदेश: दलित समुदाय के लोगों पर हमले से गांव में तनाव |

उत्तर प्रदेश: दलित समुदाय के लोगों पर हमले से गांव में तनाव

उत्तर प्रदेश: दलित समुदाय के लोगों पर हमले से गांव में तनाव

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 06:14 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 6:14 pm IST

एटा, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा खंडित किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को दो समुदायों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोहनपुर गांव में रहने वाले दलित समुदाय के लोगों का आरोप है कि लोधी समुदाय के कुछ बदमाश मंगलवार रात पुलिस की मौजूदगी में जबरदस्ती उनके घरों में घुस गए और महिलाओं एवं बच्चों सहित लोगों से मारपीट की।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय से मदद की गुहार लगाई।

भीम आर्मी की जिला इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र भास्कर ने इन आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि लोधी समाज के लोगों ने दलित व्यक्तियों पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है।

जलेसर थाना प्रभारी सुधीर कुमार राघव ने इन आरोपों को निराधार करार देते हुए बताया कि पुलिस की मौजूदगी में किसी को मारा पीटा नहीं गया और प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई का जा रही है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की नई प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)