उप्र : धन के लेन-देन को लेकर हत्या के मामले में रिश्तेदार समेत दो पर मुकदमा
उप्र : धन के लेन-देन को लेकर हत्या के मामले में रिश्तेदार समेत दो पर मुकदमा
शाहजहांपुर, एक अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शादी में मिले धन के लेन—देन को लेकर हुए विवाद में कथित रूप से बहनोई ने अपने साले की गला काटकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि कांठ थाना क्षेत्र के लिल्थरा गौटिया गांव में रहने वाला मोरपाल यादव (45) सोमवार रात अपने घर के बाहर सो रहा था। रात में किसी ने मोरपाल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। सुबह उसका शव देखकर परिजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
कुमार के मुताबिक, यादव के परिजन ने यादव के बहनोई आराम सिंह और उसके सहयोगी संजय पर यह हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि यादव और आराम सिंह शादी करने के इच्छुक लोगों को बिहार ले जाकर उनका विवाह कराते थे और इसके एवज में धनराशि भी लेते थे। परिजन के अनुसार, इसी रकम के लेन—देन को लेकर दोनों के बीच विवाद था। इसीलिये आराम सिंह ने अपने साथी संजय की मदद से यादव की हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुमार ने बताया कि मामले में संजय तथा आराम सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा

Facebook



