उप्र : लखनऊ में ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

उप्र : लखनऊ में ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

उप्र : लखनऊ में ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल
Modified Date: November 24, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: November 24, 2025 12:20 am IST

लखनऊ, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में रविवार को एक ट्रक की टक्कर लगने से ई-रिक्शा में सवार आठ साल के लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपराह्न करीब ढाई बजे ई-रिक्शा चालक शनि (38) अपनी रिश्तेदार गुड़िया (40) और उसके तीन बच्चों जाह्नवी (12), मानवी (10) और वंश (आठ) के साथ उन्नाव जिले के नवलगंज महाराजपुर में एक शादी में शामिल होने के बाद दुबग्गा इलाके के जमालनगर लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि जैसे ही गाड़ी इब्राहीमगंज और रानीखेड़ा के बीच पहुंची तभी लखनऊ की तरफ से मोहान रोड की तरफ आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां शनि और वंश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक मनवीर को हिरासत में लेकर उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है।

भाषा

सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में