उप्र : दो व्यक्तियों की हत्या के आरोपी दो व्यक्ति पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उप्र : दो व्यक्तियों की हत्या के आरोपी दो व्यक्ति पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
गाजियाबाद (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) पांच दिनों के भीतर अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की हत्या करने के आरोपी दो लोगों को मुरादनगर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार की रात मुरादनगर में रेलवे पुल और आयुध कारखाना के पास नहर के तटबंध की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर इन आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और भागने का प्रयास किया।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोदीनगर की गोविंदपुरी कालोनी निवासी हरीश त्यागी (45) के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी संदीप शुरुआत में भाग निकला, जिसे बाद में पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में हरीश ने स्वीकार किया कि उसने 27 अक्टूबर को अनिल को शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या की थी। आरोपी हरीश ने यह भी स्वीकार किया कि उसने इसी तरह से 31 अक्टूबर को हिसाली-सूर्य विहार कालोनी क्षेत्र में एक ट्रक चालक की भी हत्या की थी।
भाषा सं राजेंद्र शफीक
शफीक

Facebook



