उप्र: अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर समेत दो की मौत, एक अन्य घायल

उप्र: अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर समेत दो की मौत, एक अन्य घायल

उप्र: अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर समेत दो की मौत, एक अन्य घायल
Modified Date: November 28, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: November 28, 2025 1:28 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर में एक सड़क हादसे में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना सिधौली क्षेत्र निवासी रिंकू अपने दो रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन से लेकर बृहस्पतिवार देर रात घर लौट रहा था, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

एसपी ने बताया कि हादसे में रिंकू (25) तथा नीतीश कुमार (12) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गुरुदेव (6) गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के जरिए अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है।

भाषा सं आनन्द

वैभव

वैभव


लेखक के बारे में