उत्तर प्रदेश: बलिया में स्कूल वैन की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत
उत्तर प्रदेश: बलिया में स्कूल वैन की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश), 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान बुधिया पासवान के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, नारायणगढ़ गांव के पास एक निजी स्कूल के चार पहिया वाहन ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
रेवती थाने के प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, वाहन को जब्त कर लिया गया और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता आल्हा पासवान की शिकायत के आधार पर चालक राजेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं जफर सुरभि जोहेब
जोहेब

Facebook



