उत्तर प्रदेश: तीन दिनों तक रहेगा मौसम में बदलाव, गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

उत्तर प्रदेश: तीन दिनों तक रहेगा मौसम में बदलाव, गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

उत्तर प्रदेश: तीन दिनों तक रहेगा मौसम में बदलाव, गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान
Modified Date: May 29, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: May 29, 2025 12:54 pm IST

लखनऊ, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से तीन दिन तक गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया और बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना जताई, जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

विभाग ने बृहस्पतिवार को 60 जिलों, खासकर राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की तथा तेज हवा, गरज, बिजली चमकने और बूंदाबांदी का अनुमान जताया।

 ⁠

मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार तड़के हल्की बारिश और कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई।

बिजनौर जिले में सबसे ज्यादा आठ मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होगी।

विभाग ने 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

लखनऊ स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई से दो या तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि प्रभावित होने वाले जिलों में बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर सहित 60 से ज्यादा जिले शामिल हैं।

भाषा चंदन आनन्द मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में