उप्र : मेरठ में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाया, एक बच्चे की मौत

उप्र : मेरठ में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाया, एक बच्चे की मौत

उप्र : मेरठ में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाया, एक बच्चे की मौत
Modified Date: June 26, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: June 26, 2025 8:27 pm IST

मेरठ, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कथित घरेलू हिंसा से व्यथित एक महिला ने अपने दो छोटे बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। बुधवार देर रात हुई इस घटना में महिला की पांच साल की बेटी की मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला और उसके दो साल के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया, ‘बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आबिदा नाम की महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया है। तीनों को तुरंत कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।’

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में महिला ने खुलासा किया कि उसकी शादी आठ साल पहले राशिद नाम के व्यक्ति से हुई थी।

आबिदा ने कहा कि राशिद शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था, जिससे वह काफी परेशान थी।

पुलिस ने पुष्टि की कि घटना के बाद से आरोपी पति फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में