बलिया (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में मंगलवार को रेल की पटरी के पास एक अज्ञात युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बकुल्हा रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला का सिर गायब था तथा उसके शरीर पर वस्त्र भी नहीं थे।
पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा