Weather Update News | Photo Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इस समय जमकर ठंड पड़ रही है। तो वहीं कई जगहों पर बर्फबारी और शीतलहर से लोग परेशान हो गए हैं। बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां भी कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बर्फबारी, बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Himachal Pradesh Weather News मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 जनवरी तक मौसम सामान्य नहीं रहेगा। 23 जनवरी को को पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी है. इसके अलावा नालदेहरा, मनाली, शिमला, कुफरी, नारकंडा, सोलांग घाटी में भी बर्फ गिरने की पूरी संभावना है। जिसके चलते ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी और निचले व मध्यम क्षेत्रों में अच्छी बारिश की आशंका है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि कई हफ्तों से चला आ रहा ड्राई स्पेल समाप्त होगा।
इसके अलावा मैदानी और मध्यवर्ती जिलों ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं 26 और 27 जनवरी को बारिश और बर्फबारी और ज्यादा बढ़ सकती है।